आज फव्वारा चैक से निकलेगा इंद्रध्वज चल समारोह
उज्जैन। नवसंवत नवनिवाचार संस्था द्वारा आयोजित 18वें विक्रमोत्सव का शुभारंभ क्षिप्रा तट पर आज बुधवार प्रातः 6.27 बजे सूर्य को जल अघ्र्य देकर होगा। वहीं प्रातः 9 बजे फव्वारा चैक महावीर कीर्ति स्तंभ से इंद्र ध्वज चल समारोह निकलेगा।
संस्था अध्यक्ष डाॅ. योगेश शर्मा एवं सचिव दिनेश जैन ने बताया कि प्रातः 9 बजे जम्मू कश्मीर बैंक के डायरेक्टर आर.के. गुप्ता एवं इंदौर विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र धाकड़ द्वारा फव्वारा चैक पर ध्वज पूजन किया जाएगा। यहां से चल समारोह के रूप में यात्रा प्रारंभ होगी जो गोपाल मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। गोपाल मंदिर पर डाॅ. संतोष पंड्या द्वारा हेमाद्रि संकल्प पर्यटन क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर दिलाया जाएगा। साथ ही देवज्ञ पं. आनंदशंकर व्यास द्वारा नवसंवत् के वार्षिक फलादेश का वाचन जनसमुदाय को परंपरागत शैली में सुनाया जाएगा। साथ ही सफाई के क्षेत्र में समर्पित महिलाओं का भी अभिनंदन किया जाएगा। इसी के साथ आगामी नौ दिवसीय कार्यक्रम का भी शुभारंभ होगा जो विचार खंड के रूप में चलेगा।