top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षकों की लंबित मांगों को सीमित समय में मंजूर कराया जाएगा- डाॅ. मेड़ा

शिक्षकों की लंबित मांगों को सीमित समय में मंजूर कराया जाएगा- डाॅ. मेड़ा


उज्जैन। शिक्षकों की लंबित पड़ी मांगों को गरिमापूर्ण तरीके से सीमित समय में मंजूर कराया जाएगा साथ ही सदस्यों के सर्वसम्मति से अनुमोदन के उपरांत सपुष्टिकरण एवं पदोन्नति को केन्द्र में रखकर कार्ययोजना का निर्माण होगा। 

उक्त बात विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डाॅ. कनिया मेड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। मंगलवार दोपहर 3 बजे सुमन मानविकी अध्ययनशाला में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से प्रो. निशा वशिष्ठ, लता भट्टाचार्य, उमा शर्मा, शोभा जैन, प्रेमलता चुटैल, शरद श्रीवास्तव, एम.एस. परिहार, एच.एस. राठौर, जे.आर. सिंह, आर.के. अहिरवार, डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. डी.डी. बेडिया, उपाध्यक्ष डाॅ. राज बोरिया, कोषाध्यक्ष सलिल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डाॅ. सोनल सिंह, डाॅ. रामकुमार अहिरवार, डाॅ. एस.के. मिश्रा सहित विशेष आमंत्रित सदस्य डाॅ. आर.एस. मुसलगांवकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित हुए। डाॅ. मनु गौराहा ने संचालन करते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय कराया। आभार सचिव डाॅ. नयनतारा डामोर ने माना। 

Leave a reply