top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद हेतु चतुर्वेदी ने किया नामांकन दाखिल

मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद हेतु चतुर्वेदी ने किया नामांकन दाखिल



उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद हेतु पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने अपने समर्थक अभिभाषकों के साथ मंगलवार दोपहर 1.30 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

पु. चतुर्वेदी ने 5 सेटों में अपने प्रस्तावक समर्थक सीनियर एडवोकेट नारायणप्रसाद शर्मा, जियालाल शर्मा, मुख्य लोक अभियोजक के.जी. वर्मा, अरूण व्यास, राशिद हुसैन, दिलीप पोटभरे, विजय पटेल, विनय ओझा, महिपालसिंह चैहान, अतुल रैना, मनीष मनाना के प्रस्ताव समर्थन से फार्म दाखिल किया। इस अवसर पर पं. चतुर्वेदी के साथ शील लश्करी, शिवेन्द्र तिवारी, संजय गोयल, अजय कुशवाह, पंकज जैन, दीपक जोशी, अंजना शर्मा, समता पटेल सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे। 

Leave a reply