गेहूं उपार्जन के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित
उज्जैन । जिले में रबी विपणन वर्ष 2017-18 के तहत गेहूं उपार्जन कार्य जारी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 0734-2510967 है। कार्य दिवसों में दूरभाष से प्राप्त शिकायतों समस्याओं को नोट करने के लिए व अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए कर्मचारी महेश गिरी को तैनात किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आर.के. वायकर ने बताया कि प्राप्त शिकायतों को तत्काल निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर में नोट किया जाकर अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।