top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतर्राष्ट्रीय साहित्य-संवाद 28-29 मार्च को भोपाल में

अंतर्राष्ट्रीय साहित्य-संवाद 28-29 मार्च को भोपाल में


 

उज्जैन । अंतर्राष्ट्रीय साहित्य-संवाद 28-29 मार्च को राज्य पशु-पालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर, भोपाल में होगा। साहित्य अकादमी भोपाल का यह संवाद पाँच सत्र में होगा। 

पहले दिन पूर्वान्ह 11 बजे "सांस्कृतिक राष्ट्र बोध और भारतीय साहित्य'' विषय पर व्याख्यान होंगे। मुख्य अतिथि जे. नंद कुमार (दिल्ली) होंगे। अध्यक्षता डॉ. वेदप्रकाश बटुक (अमेरिका) करेंगे। दोपहर का दूसरा सत्र "भारतीय आचार्य परम्परा और सांस्कृतिक राष्ट्र बोध'' पर केन्द्रित होगा। मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश आचार्य (वाराणसी), विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्ण चन्द्र गोस्वामी (भरतपुर), श्री विपिन कुमार (जयपुर) एवं डॉ. मंजरी शुक्ला (हरियाणा) होंगे। अध्यक्षता प्रो. रामेश्वर मिश्र 'पंकज' (वाराणसी) करेंगे। 

तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक होगा। "स्वतंत्र्योत्तर भारतीय साहित्य में सांस्कृतिक राष्ट्रीय बोध'' पर चर्चा में मुख्य अतिथि डॉ. श्रीधर जी पराड़कर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अ.भा.सा. परिषद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. बीनू डी (केरल) और श्री नारायण दास मतवाल (उड़ीसा) होंगे। अध्यक्षता डॉ. उदय प्रताप सिंह (वाराणसी) करेंगे। रात्रि में सुश्री गौरी प्रिया (ग्वालियर) द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी।

दूसरे दिन 29 मार्च को सुबह 11 से 12 बजे चतुर्थ सत्र में "आतंकवाद के दंश निरसन में भारतीय साहित्य की भूमिका'' पर चर्चा होगी। मुख्य अतिथि डॉ. शंकर शरण (दिल्ली) होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. त्रिभुवन नाथ शुक्ल एवं डॉ. वीणा बुदकी (मुम्बई) होंगे। अध्यक्षता श्री जवाहरलाल कौल (जम्मू-कश्मीर) करेंगे।

दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक पंचम सत्र "जिज्ञासा समाधान'' पर केन्द्रित होगा। मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार होंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार (भोपाल) होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री विक्रम मणि त्रिपाठी (भोपाल) होंगे।

Leave a reply