विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ की बस्ती विकास की योजना, इस वर्ष 4. 65 करोड़ का बजट प्रावधान
उज्जैन । प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों की बस्ती में अधोसंरचना विकास के लिये इस वर्ष 4 करोड़ 65 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ बहुल बस्तियों, ग्राम, वार्ड, मोहल्ले, मजरे, टोलों एवं डेरों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे सी.सी.रोड, नाली, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पुल-पुलिया आदि का निर्माण करवाया जायेगा।