ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अनुशंसा पर 32 व्यक्तियों को, कुल 1 लाख 49 हजार की सहायता स्वीकृत
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छा अनुदान मद से 32 व्यक्तियों को 01 लाख 49 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सहायता पाने वाले सभी व्यक्ति उज्जैन के हैं।
जिन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है उनमें याशवन्तराव, सायरा बानों, कमलेश जैन, हेमन्त मालवीय, संतोष, लता फतरोड़, मीना लक्ष्करी, धीरज पाटीदार, अनुराधा, महेश देवड़ा, शुभम ठाकुर, कपिल कुशवाह, गौरव परमार, अनिकेत परमार, चेतन मालवीय, सुशीला बाई, कमल परमार, इंदिरा छाजेड़, लक्ष्मी, सीमा तथा भगवति बाई रायावत को 05-05 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मीना पोरवाल, राजेश, चन्दाबाई, गायत्री कुशवाह, मनोज, मोईनुद्दीन, संजय चावड़ा, प्रांजल शर्मा, आनन्दीलाल, लाड़कुंवरबाई, विशाल सोलंकी को 04-04 हजार रुपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ये सहायता उपचार तथा निर्धन सहायता के रुप में दी गई है।