विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर 52 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन । विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय की अनशंसा पर 52 व्यक्तियों को कुल 02 लाख 56 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक स्वेच्छानुदान मद से राशि मंजूर हुई है। आर्थिक सहायता पाने वालों में महेश, हरिराम, नरेन्द्र, दिलिप, रमेश, तेजूबाई, राधेश्याम, जगन्नाथ, मनोहरलाल, रामीबाई, रामलाल, विद्या को 05-05 हजार रुपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह पोपसिंह, भगवानलाल, संध्या नन्देड़ा, प्रेमलता मदारिया, रामनन्दीबाई, शुभम मदारिया, रमेश, कन्हैया, जगदीश, अर्जुन, रतनलाल, ओमप्रकाश, राधेश्याम, गोविन्द, नारायण, ईश्वरलाल, भारत, नन्दराम, होकमसिंह, मदनलाल, ओंकार सिंह, संदीप रेतोलिया, मोतीलाल, कैलाश, आरती, अभिषेक, रतनलाल, हंजाबाई, कैलाशचन्द्र, कालीबाई, संजय, मधुलाल, अम्बाराम, राजेश कुमार, हेमेन्द्र दास, संतोष, गंगाराम तथा सुरेश चौहान को 05-05 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। परमानन्द तथा सम्पतबाई को 03-03 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।