top header advertisement
Home - उज्जैन << पांच तहसीलों में राजस्व निरीक्षक मण्डलों का पुनर्गठन, कलेक्टर श्री भोंडवे ने जारी किया आदेश

पांच तहसीलों में राजस्व निरीक्षक मण्डलों का पुनर्गठन, कलेक्टर श्री भोंडवे ने जारी किया आदेश


 

    उज्जैन । मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा- 105 के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले की पांच तहसीलों में राजस्व निरीक्षक मण्डलों का पुनर्गठन किया है।  कलेक्टर ने संबंध में आदेश जारी कर दिया है।  

    आदेश के तहत घट्टिया तहसील के पानविहार के राजस्व निरीक्षक वृत्त में 18 हल्के में 39 ग्राम, भेरूगढ़ वृत्त में 18 हल्के में 34 ग्राम, घट्टिया वृत्त में 18 हल्के में 29 ग्राम और बिछड़ोद खालसा वृत्त में 18 हल्के में 34 ग्राम शामिल किये गये है। इसी प्रकार नागदा के नागदा वृत्त में 17 हल्के में 29 ग्राम, रूपेटा वृत्त में 16 हल्के में 32 ग्राम, हथाई वृत्त में 16 हल्के में 25 ग्राम, उन्हेल वृत्त में 17 हल्के में 28 ग्राम शामिल किये हैं।  इसी तरह बड़नगर तहसील के रूनिजा वृत्त में 17 हल्के में 28 ग्राम, खरसौदकलां वृत्त में 18 हल्के में 34 ग्राम, जंहागीरपुर वृत्त में 19 हल्के में 37 ग्राम, इंगोरिया वृत्त में 19 हल्के में 30 ग्राम, बड़नगर वृत्त में 18 हल्के में 33 ग्राम और लोहाना वृत्त में 17 हल्के में 31 ग्राम शामिल किये गये है।  

    महिदपुर तहसील के गोगापुर वृत्त में 22 हल्के में 36 ग्राम, रणायरापीर वृत्त में 18 हल्के में 35 ग्राम, झारडा वृत्त में 18 हल्के में 29 ग्राम, महिदपुर वृत्त में 20 हल्के में 45 ग्राम, खेड़ाखजुरिया वृत्त में 21 हल्के में 43 ग्राम, घोंसला वृत्त में 22 हल्के में 39 ग्राम सम्मिलित किये हैं।  तराना तहसील के रूपाखेड़ी वृत्त में 25 हल्के में 46 ग्राम, माकड़ौन वृत्त में 26 हल्के में 56 ग्राम, तराना वृत्त में 21 हल्के में 36 ग्राम, नैनावद वृत्त में 18 हल्के में 37 ग्राम और कायथा वृत्त में 21 हल्के में 41 ग्राम शामिल किये हैं।

Leave a reply