top header advertisement
Home - उज्जैन << धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में क्षार सूत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में क्षार सूत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ



उज्जैन । 27 मार्च को शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय,चिमनगंज में क्षार सूत्र प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं शा. धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 40 चिकित्सकों ने भाग लिया है। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो जे. पी. चौरसिया प्राचार्य द्वारा की गयी।डॉ. ओ. पी. व्यास, डीन, विक्रम विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। 

आयोजन सचिव डॉ. दीपक नायक ने भूमिका कथन में क्षार सूत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. चौरसिया ने शासन की योजना दूरस्थ बैठे चिकित्सक एवं जनता को मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से आम जनता को अर्श और बबासीर भगन्दर आदि रोगों का निःशुल्क इलाज प्राप्त होगा। डॉ. ओ.पी. व्यास ने आयोजकों को शुभकामना एवं चिकित्सकों को सही प्रशिक्षण हेतु आह्वान किया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश शाक्य थे। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्द द्रव्यगुण विशेषज्ञ डॉ. सुनीता डी राम,बालरोग विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश व्यास,पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ नृपेंद्र मिश्र,रोग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अजय कीर्ति जैन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ नरेश जैन ने किया। अगले सत्र में प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र जैन ने प्रस्तुति दी। इस दौरान डॉ. प्रकाश जोशी व डॉ. दिवाकर पटेल भी उपस्थित थे।

Leave a reply