top header advertisement
Home - उज्जैन << बिलोटीपुरा में धर्मशाला के बाहर मैदान के लिए मिला बलाई समाज

बिलोटीपुरा में धर्मशाला के बाहर मैदान के लिए मिला बलाई समाज



उज्जैन। बिलोटीपुरा में बलाई समाज ट्रस्ट की धर्मशाला के सामने नगर निगम
द्वारा कब्जे में ली हुई 4 हजार 104 वर्गफीट की भूमि को समाज उत्थान हेतु
देने की मांग को लेकर ट्रस्ट तथा समाज के लोग सोमवार को महापौर तथा निगम
अध्यक्ष से मिले।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, पार्षद आत्माराम मालवीय के नेतृत्व में
पहुंचे ट्रस्ट के लोगों ने महापौर मीना जोनवाल तथा निगम अध्यक्ष सोनू
गेहलोत से कहा कि उक्त भूमि पर सामाजिक संस्था का पिछले 75 वर्षों से
कब्जा है। यहां विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक कार्य
किये जाते हैं। यहां धर्मशाला बनी हुई है एवं आगे मुख्य द्वार पर खुला
मैदान है जिसमें कालिका माता की मूर्ति भगवान शंकर का ऐतिहासिक शिवलिंग व
भैरव बाबा की मूर्ति स्थापित है। बलाई समाज का पुरातन व ऐतिहासिक मंदिर
है। संत शिरोमणि महाराज की समाधि स्थल भी चरण पादुका रूप में यहीं
स्थापित है। नगर निगम द्वारा मैदान की 4 हजार 104 वर्गफीट भूमि पर
बार-बार अपना अधिकार जताया जाता है। यदि नगर निगम इसे अपने अधिकार में
लेकर कोई निर्माण करती है तो धर्मशाला का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उक्त
खुली पड़ी जमीन को नगर निगम द्वारा ताला लगा दिया गया है जिसके कारण
सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपकर खुला
मैदान समाज के उत्थान व विकास के लिये अनुदान स्वरूप दिलवाने की कृपा
करें।

Leave a reply