top header advertisement
Home - उज्जैन << समन्वय के शपथ विधि समारोह में हुआ तपस्वियों का बहुमान

समन्वय के शपथ विधि समारोह में हुआ तपस्वियों का बहुमान



उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप का शपथ विधि समारोह रंगमल धर्मशाला में संपन्न हुआ। समारोह में समन्वय परिवार द्वारा वर्षीतप के तपस्वियों का अभिनन्दन कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल कर मंगलाचरण से किया गया। शपथ अधिकारी मनीष कोठारी ने कमलेश जैन (मिर्ची सेठ) को अध्यक्ष एवं आशीष नांदेचा को सचिव पद की शपथ दिलाई। वही महेंद्र मारू उपाध्यक्ष, सरिता रांका सहसचिव, पारस जैन कोषाध्यक्ष एवं नगीन नलवाया ने पीआरओ के पद पर शपथ ली। इस अवसर पर संस्था के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया, उपाध्यक्ष मनीष कोठारी, मप्र रीजन अध्यक्ष अमर जैन एवं उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश जैन, पूर्व अध्यक्ष विजय बम्बोरी, नरेंद्र संचेती, सुनील रांका, कीर्ति कंकरेचा, प्रेमचंद कटारिया, देवेंद्र बम, केएम सुराणा अदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र रीजन इलेक्ट 1 अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया ने की एवं आभार नागिन नलवाया ने माना। जानकारी सचिव आशीष नांदेचा ने दी।

Leave a reply