top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत विकास परिषद सांदिपनी को प्रांतीय अवार्ड

भारत विकास परिषद सांदिपनी को प्रांतीय अवार्ड



उज्जैन। देवास में आयोजित भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में
उज्जैन के भारत विकास परिषद सांदिपनी को पर्यवारण के क्षेत्र में
उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रांतीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष अजीत मंगलम ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश लड्ढा, महासचिव
विशाल झाला, केंद्रीय मंत्री एम के वाषाने उदयपुर ने संस्था के
पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक ईश्वर पटेल,
ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव प्रमोद जैन, डॉ. ईश्वर सिसौदिया, देवनारायण शर्मा,
ब्रजेश राठी, डॉ. कविता मंगलम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply