31 मार्च के पूर्व विभाग अपने बजट आवंटन के बिल अनिवार्य रूप से लगाएं, कलेक्टर ने अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि वे उनको आवंटित बजट के बिल 31 मार्च के पूर्व अनिवार्य रूप से कोषालय में लगा दें। कोई भी बिल पेंडिंग नहीं रहना चाहिये। बिल पेंडिंग रहने पर जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग प्रमुख की होगी। कलेक्टर ने आज सोमवार को अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक लेकर समर्थन मूल्य पर खरीदी, सीएम हेल्पलाइन एवं पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, श्री रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम घट्टिया श्री टीआर सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, समर्थन मूल्य की खरीदी से सम्बन्धित अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता डॉ.मनोज जायसवाल, खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने गेहूं कटाई के बाद किसानों द्वारा नरवाई जलाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि समर्थन मूल्य पर 31 मार्च तक लगभग 01 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो जायेगी। साथ ही किसानों को 85 प्रतिशत नगदी का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर ने जिले के 25 बड़े तौलकांटों की दरों का नियमन करने के निर्देश दिये हैं तथा यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद प्रति ट्रक 75 रूपये की दर निर्धारित करने को कहा है। कलेक्टर ने उज्जैन तहसील में स्थित सायलो तक पहुंच मार्ग को ठीक करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारी को दिये हैं।
21 अप्रैल से पंचक्रोशी यात्रा यात्रा मार्ग में प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पंचक्रोशी यात्रा 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होगी। इस यात्रा में 01 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। सम्पूर्ण यात्रा में 05 पड़ाव एवं 02 उपपड़ाव पर पेयजल, छाया के लिये टेन्ट, उचित मूल्य की दुकान, खाद्यान्न, दूध, घी, स्वास्थ्य सेवाएं आदि उपलब्ध कराई जाना हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक पड़ाव स्थल की ग्राम पंचायत में 20-20 सीटर सार्वजनिक शौचालय तत्काल निर्मित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये 4 अप्रैल को उज्जैन एवं घट्टिया तहसील के पंचक्रोशी मार्ग के सरपंचों के साथ प्रशासन की बैठक आयोजित करने को कहा है। कलेक्टर ने सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने शिप्रा नदी में पंचक्रोशी यात्रा के दौरान नर्मदा का पानी छोड़ने के लिये एनवीडीए से चर्चा करने के निर्देश एडीएम को दिये हैं।