विक्रमोत्सव के तहत अ.भा.कवि सम्मेलन आज रात्रि में
उज्जैन । महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित किये जा रहे विक्रमोत्सव के तहत 28 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। टॉवर चौक फ्रीगंज में रात्रि 8 बजे से आयोजित कवि सम्मेलन में कानपुर के व्यंगकार एवं कवि डॉ.सुरेश अवस्थी को वर्ष 2017 के विक्रम अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि दिल्ली के गजेन्द्र सोलंकी, खरगोन के गीतकार शंभूसिंह मनहर, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के पेरोडीकार पार्थ नवीन, भीड़वाड़ा के हास्य कवि दीपक पारीख, ओरछा के ओजस्वी कवि सुमित मिश्रा, आगरा की गीत गजल कवयित्री सलोनी राणा, उज्जैन के हास्य कवि सुरेन्द्र सर्किट, शायर रईस निजामी, धार के कवि पंकज प्रसून, इन्दौर की श्रृंगार कवयित्री वैशाली शुक्ला, उज्जैन के कवि एवं सूत्रधार दिनेश दिग्गज शिरकत करेंगे।
विक्रमादित्य शोधपीठ के सहायक निदेशक डॉ.प्रकाशेन्द्र माथुर ने बताया कि नव विक्रम संवत 2074 की अगवानी में शिप्रा तट पर मुक्ताकाशी मंच में संस्कार भारती नव संवत्सर वर्षाभिनन्दन समिति एवं अनुष्ठान मण्डपम ज्योतिष अकादमी के गणमान्य नागरिकों, वैदिक विद्वानों, वैदिक बटुकों द्वारा वैदिक मंगलाचरण किया जायेगा। इसके साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ एवं प्रात:कालीन उषाकाल में पुण्य सरस सलिला प्रवहमान मां शिप्रा के जल से दत्त अखाड़ा क्षेत्र में सूर्य अर्घ्य देकर नववर्षाभिनन्दन किया जाएगा।