अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 07 प्रकरणों में अर्थदण्ड आरोपित
उज्जैन । जिले में राजस्व तथा पुलिस विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा संचालित अभियान में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन के कुल 07 प्रकरणों में कुल 02 लाख 90 हजार रूपये का अर्थदण्ड कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे द्वारा आरोपित किया गया है।
म.प्र.गौण खनिज अधिनियम-1996 के तहत प्रकरणों में वाहन जप्त किये जाकर अर्थदण्ड आरोपित किये गये हैं। इनमें ग्राम लाड़नपुर के श्यामसिंह, नरवर के जावेद, सोडंग के दिनेश, कड़छा के मांगीलाल तथा मिंडका के मिश्रीलाल पर 50-50 हजार रूपये तथा नयापुरा नरवर के श्याम बागरी व महिदपुर के मुस्तकीम पर 20-20 हजार रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।