top header advertisement
Home - उज्जैन << बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर भविष्य सुरक्षित करें

बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर भविष्य सुरक्षित करें



उज्जैन । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छोटी आयु की बच्चियों के सुखद भविष्य के लिये महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रारम्भ की गई है। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने अपील की है कि 10 वर्ष तक की आयु की सुकन्याओं का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करें।

सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी डाकघर में बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की आयु तक खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाते समय बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र डाकघर में देना आवश्यक है। सुकन्या समृद्धि खाता 21 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद ही परिपक्व होगा। बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत बेटी की शिक्षा अथवा शादी के लिये निकलवा सकते हैं। खाता खुलवाने के समय कम से कम एक हजार रूपये और एक वित्त वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। खाता एक बेटी के नाम से एक ही खोला जा सकता है। परिवार में यदि दो बालिकाएं हैं तो दोनों के लिये खाता खुलवाया जा सकता है। एक परिवार में दो से अधिक बालिकाओं का खाता योजना में नहीं जुड़वाया जा सकता। हालांकि जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करके तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है। सरकार ने इसमें 8.5 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा भी की है व नियमानुसार आय कर पर छूट भी है।

खाता खुलवाते समय पालक के 02 फोटो, बालिका के जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति तथा पालक के आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ की छायाप्रति जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिये अधीक्षक डाकघर उज्जैन के दूरभाष क्रमांक 0734-2530755 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply