गेंहू खरीदी में लापरवाही बरतने पर एक बैंक मैनेजर निलंबित, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी में लापरवाही करना आज महिदपुर रोड की कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर को। महँगी पड़ गयी कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मेनेजर श्री त्रिवेदी को खरीदी के आंकड़े ठीक ठीक नहीं बताने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ खरीदी केंद्र निपनिया गोयल नरसिंहगढ़ और विपणन संस्था तराना के कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करने के लिए भी निर्देशित किया है ये ऑपरेटर रिकॉर्ड का संधारण व sms
भेजने में गड़बड़ी कर रहे थे। कलेक्टर ने उक्त निर्देश समर्थन मूल्य की खरीदी की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने वेयर हाउसिंग उज्जैन के प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को कहा है। मैनेजर सायलो की जानकारी नहीं दे पाए थे।