top header advertisement
Home - उज्जैन << सय्यदी हसनजी बादशाह का दो दिनी उर्स 30 मार्च से

सय्यदी हसनजी बादशाह का दो दिनी उर्स 30 मार्च से



देशभर से आएंगे जायरीन-दो दिनों तक पुलिस तथा निगम प्रशासन से व्यवस्था मुहैया कराने की माँग

उज्जैन। खाराकुआं हकीमी मोहल्ला में सय्यदी हसनजी बादशाह का 30 मार्च से 31 मार्च दो दिन उर्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में जायरीन (श्रध्दालु) आएंगे।

30 मार्च गुरुवार को दरगाह पर सँदल अदायगी की रश्म होगी। 31 मार्च सुबह तक हजारों की संख्या में जायरीनों का रात भर रोजे पर जागरण भी होगा। शुक्रवार को उर्स का दिन रहेगा जिसमें सुबह से देर शाम तक जायरीनों का दरगाह पर आने का सिलसिला लगा रहेगा। उर्स के अवसर पर हकीमी मोहल्ला पीआरओ मुस्तफा पीठावाला ने निगम प्रशासन से क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान एवं उचित प्रकाश व्यवस्था की माँग की है। इसी प्रकार क्षेत्र की दोनों बाखलों इब्राहीमपुरा एवं हकीमी मोहल्ला में बाहरी क्षेत्र में स्थानीय यातायात से होने वाली घटना या किसी भी प्रकार की अन्य घटना से सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन से उचित पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की माँग रखी है। ताकि क्षैत्र में अमन एवं शान्तीपूर्वक उर्स का आयोजन संपन्न हो सके।

Leave a reply