होली हंगामा में किया सम्मान, खेली रंग रंगीली अंताक्षरी, हुई नृत्य प्रस्तुतियां
उज्जैन। अ.भा. दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति द्वारा होली हंगामा आयोजित किया गया। जिसमें परिषद के केन्द्रीय अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया साथ ही रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां, रंग रंगीली अंताक्षरी तथा रंग बिरंगी हाउजी खेली गई।
इंदौर रोड़ स्थित अशोका गार्डन में हुए इस आयोजन में केन्द्रीय अध्यक्ष विमला जैन जबलपुर, महामंत्री रानी जैन, सचिव साधना बड़कूल, कोषाध्यक्ष सुषमा जैन, कार्याध्यक्ष निर्मला जैन, केन्द्रीय सहसचिव नीता धवल का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत टाईटल देते हुए अनूठे अंदाज में किया गया। अतिथियों द्वारा नीता धवल द्वारा संपादित अवंति कुंभ निर्देशिका का भी विमोचन किया गया। परिषद अवंति द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने पर केन्द्रीय अतिथियों द्वारा स्नेहलता सोगानी, निशी जैन, उषा कासलीवाल का सम्मान किया गया। होली हंगामा में हुई हाउजी में प्रथम रेखा जैन तथा द्वितीय कविता कासलीवाल रही। नृत्य प्रस्तुति में साक्षी विनायका के निर्देशन में क्षीरसागर ग्रुप प्रथम रहा। अंताक्षरी में दीवानी-मस्तानी टीम में रीटा पाटनी एवं नीलू बागड़िया प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर वीरबाला कासलीवाल, नीता धवल, नीलम पंड्या, अनीता झांझरी, स्नेहलता बिलाला, सिम्मी जैन, मीना जैन एकता, संगीता सोगानी, पुष्पा, रिना पतंग्या आदि उपस्थित थे।