सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य के मंचन पर अभिभूत हुई शहर की जनता, विक्रमोत्सव के अंतर्गत महाराज विक्रमादित्य पर महानाट्य का मंचन
उज्जैन । स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान तथा विक्रमोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय विक्रमोत्सव के अंतर्गत उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य पर शनिवार 25 मार्च को महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम श्री जालसेवा निकेतन विद्यालय प्रांगण के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित हुआ।
उक्त महानाट्य विशाला लोक हित एवं सांस्कृतिक समिति उज्जैन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नाट्य के निर्देशक श्री संजीव मालवीय व लेखक डॉ. भगवति लाल राजपुरोहित हैं। सम्राट विक्रमादित्य के संपूर्ण जीवन चरित्र, उनके शौर्य, कीर्ति व विदेशी आक्रमणकारी शकों पर उनकी विजय की गौरव गाथा के आत्ममुग्ध करने वाले मंचन को देखकर शहर की जनता व कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि अभिभूत हो गये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री पारस जैन, घट्टिया विधायक श्री सतीश मालवीय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित, श्री प्रकाशेन्द्र माथुर और श्री शिवा कोटवानी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट विक्रमादित्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सात विधाओं में विशिष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण, 11 हजार रूपये का पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। इनमें शास्त्रीय गायन में श्रीमती अर्चना तिवारी, शास्त्रीय वादन में खाचरौद के अभिषेक व्यास, शौर्य में श्रीमती मनोरमा निगम व बालिकाएं वंशिका, अपूर्वा व प्रेक्षा को संयुक्त रूप से, आयुर्वेद में डॉ. ओमप्रकाश पालीवाल, पुरातत्व में मंदसौर के डॉ. कैलाशचन्द्र घनश्याम पाण्डेय और विधि में एडवोकेट, पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष मण्डल अभिाभाषक संघ श्री द्वारकाधीश चौधरी और पंडीत विजेन्द्र कुमार पटेल को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। एडवोकेट श्री द्वारकाधीश चौधरी ने उनके हिस्से की राशि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को भेंट की।
इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथियों द्वारा उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर प्रशानिक संकुल भवन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित ज्ञानोदय विद्यालय की सीट में वृद्धि एवं उनके सुदृढ़िकरण और दशहरा मैदान उज्जैन में 100 सीटर के.जी.बी.बी. छात्रावास के उन्नयन के भूमिपूजन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विक्रमोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ. मोहन यादव को उनके जन्मदिवस की भी बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम सम्राट विक्रमादित्य की कीर्ति व शौर्य की साक्षी रही उज्जैन नगरी की मिट्टी में जी रहे हैं। विक्रमोत्सव के आयोजन में विधायक डॉ. मोहन यादव का अतुलनिय योगदान व सक्रिय भूमिका रही है। विक्रामोत्सव में पधारे सभी लोगों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं दी। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने विक्रमोत्सव के तहत नाट्य मंचन में आये सभी लोगों का अभिनंदन किया और विक्रमादित्य शोधपीठ व संस्कृति विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री रुप पमनानी ने किया। विक्रमादित्य नाट्य का मंचन रविवार 26 मार्च को भी जालसेवा निकेतन विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रवचन सभागार में वेद अंताक्षरी एवं संगोष्ठि अनुष्ठान मण्डपमं जोतिष अकादमी द्वारा सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएगी।