पंचक्रोशी यात्रा के सम्बन्ध में बैठक 3 अप्रैल को
उज्जैन | पंचक्रोशी यात्रा 2017 के अन्तर्गत पड़ाव, उपपड़ाव स्थलों तथा यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में एक बैठक आगामी 3 अप्रैल को आयोजित होगी। बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में सुबह 10 बजे आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे करेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत ने बताया कि इस सम्बन्ध में पंचक्रोशी के पूर्व यात्रा मार्ग, पड़ाव, उपपड़ाव स्थलों का भ्रमण कर सम्बन्धित विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी के प्रस्ताव 31 मार्च तक जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।