top header advertisement
Home - उज्जैन << अब प्रशासन शहर व आसपास के प्रमुख मंदिर क्षेत्रों से भी हटाएगा अतिक्रमण

अब प्रशासन शहर व आसपास के प्रमुख मंदिर क्षेत्रों से भी हटाएगा अतिक्रमण


उज्जैन | महाकाल मंदिर के बाद अब प्रशासन शहर व आसपास के प्रमुख मंदिर क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाएगा। साथ ही इन मंदिरों के आसपास की होटल व गुमटियों में सिलेंडरों तथा खाद्य-पेय वस्तुओं की जांच भी की जाएगी। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बताया कि मंगलनाथ, हरसिद्धि, कॉल भैरव व चिंतामण गणेश आदि मंदिरों के आसपास ऐसी कार्रवाई करवाएंगे ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो व मंदिर क्षेत्रों की सुंदरता बनी रहे। 

स्थायी निर्माणों के मामले में देंगे नोटिस 

महाकाल मंदिर सहायक प्रशासक शेखर चौधरी ने बताया कि जहां से अतिक्रमण हटाया है उस स्थान पर सौंदर्यीकरण व बैंच लगाने की प्लानिंग की जा रही हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने मंदिर के आसपास ही दुकानों के पक्के निर्माण कर रखे हैं उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब करेंगे। 

Leave a reply