top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन विजय स्पोर्ट्स (कोटा) ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (महाराष्ट्र) को 6 अंक से हराकर फायनल मुकाबला जीता

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन विजय स्पोर्ट्स (कोटा) ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (महाराष्ट्र) को 6 अंक से हराकर फायनल मुकाबला जीता


उज्जैन- कार्तिक मेला अंतर्गत कुश्ती एरिना में दिनांक 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक स्वर्गीय श्री भगत सिंह तोमर की स्मृति में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ जिसका समापन शुक्रवार शाम 7ः00 बजे कार्तिक मेला स्थित कुश्ती एरिना में किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक श्री दिलीप परमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत 16 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 8 टीम राज्य स्तरीय एवं 8 टीम राष्ट्रीय स्तर की रहेगी साथ ही महिलाओं के वर्ग में भी कबड्डी प्रतियोगिता के मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 1,00,000, द्वितीय पुरस्कार 51000,तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 11,11 हजार रुपए के रखे गए हैं कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक,हरियाणा,दिल्ली,मुंबई,नागपुर,जम्मू कश्मीर,उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की टीम अपनी भागीदारी की गई समापन सत्र के अंतर्गत विजय स्पोर्ट्स क्लब (कोटा) एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (महाराष्ट्र) के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें विजय स्पोर्ट्स (कोटा) 6 अंक से विजई हुई साथ ही एएससी अमृतसर एवं राजीव गांधी स्टेडियम रोहतक की टीम तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही जिसे 11-11 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई इस अवसर पर नगर जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, प्रतियोगिता संयोजक श्री दिलीप परमार, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, महामंत्री श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री राकेश डागौर, श्री जगदीश पांचाल, श्री बुद्धि प्रकाश सोनी, श्री जगदीश पांचाल, श्री सुभाष डोडिया, श्री पीएल टटवाल, श्री ऋषि वर्मा, सुश्री पुष्पा दावरे, कबड्डी एसोसिएशन से श्री मनोहर गिरजे, श्री गोपाल व्यास, श्री मुकेश राठौर, श्री गौरव तोमर उपस्थित रहे

Leave a reply