आंखो देखा हाल’ से SGSITS में प्ले ग्राउंड का विवाद -कीर्ति राणा इंदौर। (वरिष्ठ पत्रकार )
‘आंखो देखा हाल’ से SGSITS में प्ले ग्राउंड का विवाद
नामकरण झमेले की
मंत्री तक शिकायत
♦️कीर्ति राणा इंदौर। (वरिष्ठ पत्रकार )
श्री गोविंदराम सेकसरिया तकनीकी विज्ञान संस्थान(एसजीएसआईटीएस)
का खेल मैदान इन दिनों विवादों में घिर गया है।यह सारा विवाद शुरु हुआ है कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा खेल मैदान का नामकरण पूर्व छात्र-क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी के नाम पर करने से। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को शिकायत करने वालों का कहना है कोई भी निर्णय लेने से पहले शासी निकाय को विश्वास में लेना था जो नहीं किया गया। पूर्व छात्र सुशील दोषी के नाम और उनके द्वारा इंदौर को पहचान दिलाने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह निर्णय एकतरफा है।
कमेंटेटर सुशील दोषी ने एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर प्रो राकेश सक्सेना को हाल ही में प्रकाशित अपनी किताब ‘आंखों देखा हाल’ भेंट की थी। इसी दौरान डॉ सक्सेना ने पूर्व छात्र दोषी के क्रिकेट जगत में योगदान और कॉलेज सहित इंदौर का नाम रोशन करने पर कॉलेज के प्ले ग्राउंड का नाम सुशील दोषी के नाम पर करने की घोषणा कर दी थी।डायरेक्टर द्वारा की गई इस घोषणा का दस साल एल्युमिनाई अध्यक्ष रहे इंजीनियर मुकेश चौहान ने विरोध करने के साथ ही शासी निकाय चेयरमेन-तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लिखित शिकायत कर दी है।गवर्निंग बॉडी में शासन के प्रतिनिधि सदस्य भी विरोध में उतर गए हैं। एल्युमिनाई के पूर्व अध्यक्ष अतुल सेठ, वर्तमान अध्यक्ष, सचिव भी डायरेक्टर द्वारा लिए गए एकतरफा निर्णय से सहमत नहीं हैं।