top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ फतवा जारी कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार) इंदौर

धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ फतवा जारी कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार) इंदौर


धर्म परिवर्तन कराने वालों 
के खिलाफ फतवा जारी
कीर्ति राणा(वरिष्ठ पत्रकार)  इंदौर

सनातन विचारों से प्रभावित होकर मुस्लिम से हिंदू बने परिवारों के सदस्यों को अब धमकियों, पथराव आदि का सामना करना पड़ रहा है।मुस्लिमों के बीच लंबे समय से काम कर रहे और इस धर्म परिवर्तन अभियान के अगुआ भाजपा नेता सेम पावरी के खिलाफ भी कट्टरपंथियों ने फतवे जारी कर दिए हैं। 

खुलासा फर्स्ट से चर्चा में सेम पावरी ने बताया धर्म परिवर्तन करने वालों को अब धमकियां मिल रही है।खजराना थाना क्षेत्र निवासी हरिनारायण (पूर्व नाम हैदर) के घर पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना हो चुकी है।इसकी शिकायत खजराना थाने में दर्ज है। हमने पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराने के साथ ही हरिनारायण सहित अन्य को भी सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है। 

फतवों से क्या घबराना, सनातन धर्म के 
काम में कठिनाई आएगी तो निपटेंगे -सेम पावरी 

इस आयोजन के बाद कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने सेम पावरी के खिलाफ भी फतवे जारी किए हैं।पावरी ने स्वीकारा मुस्लिम समाज के ही लोगों ने इसकी जानकारी देने के साथ उन ग्रुपों में चल रहे इन फतवों के स्क्रीन शॉट भी भेजे हैं। अभी तक मैंने पुलिस में शिकायत या सुरक्षा की मांग नहीं की है। लंबे समय से मुस्लिम समाज में काम कर रहा हूं। 
फतवों से क्या घबराना, सनातन धर्म के काम में कठिनाई आएगी तो निपटेंगे।

ये पांच परिवार हुए थे सनातनी 
सामाजिक कार्यकर्ता सेम पावरी (पूर्व राज्य मंत्री), ने बताया बीते सप्ताह खजराना और मंदसौर के दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने सनातन धर्म अपनाया था। धर्म परिवर्तन पश्चात हैदर से हुए हरिनारायण, परवीन बी से पल्ल्वी, इरफ़ान से ईश्वर, ग़फ्फ़ार से गोविंद, तमन्ना से तन्नू, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल,शेरू भाई से ओमप्रकाश, रूकय्या बी से रुक्मणी बाई और इमरान से आशीष यह नामकरण किया गया था।धर्म परिवर्तन से पहले मुस्लिम भाई बहनों का पहले गोमूत्र और गंगाजल से शुद्ध स्नान कराकर नवीन वस्त्र प्रदान किए गए, तत्पश्चात पूजन हवन का आयोजन किया गया इसके बाद सभी ने भगवान खजराना गणेश के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।विश्व हिंदू परिषद इंदौर उज्जैन संभाग प्रांत प्रचारक खगेंद्र भार्गव, बस शर्मा मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ,अभिषेक  उदेनिया इंदौर विभाग संगठन मंत्री ,अनिल नायडू मालवा प्रांत विधी प्रमुख , प्रवीण  दरेकर बजरंग दल, इंदौर विभाग संयोजक जिला संयोजक लकी रघुवंशी,
 जितेन्द्र जादौन,जितेन्द्र शर्मा जिला  मंत्री,
राहुल पांडे जिला संयोजक,राजेश गोंड, आरती दीदी जायसवाल मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रमुख,स्वामी मालवीय दुर्गावती इन्दौर विभाग  संयोजिका,दीपमाला कछावा, पार्षद संध्या यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।जिन परिवारों ने सनातन धर्म को सत्य मान कर हिंदू होने का निर्णय लिया उन सब को भी पहले ही बता दिया था कि आप सब को रहना तो वहीं है, कई तरह के संकट आ सकते हैं, एक बार फिर विचार कर लो।उन लोगों ने कहा हम तो पहले सनातनी ही थे, जो होगा देखा जाएगा।सेम पावरी ने बताया उस समारोह के बाद मुस्लिम संगठनों में मची उथल पुथल का इंटरनल फीडबेक तो नेगेटिव ही मिल रहा है।

कांग्रेस का आरोप वोटों के लिए 
हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने की साज़िश

सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाले अब लोकसभा चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर अवैध धर्मांतरण का षड्यंत्र रचकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहें हैं।प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव ने डीजीपी को पत्र लिखकर साझा संस्कृति मंच के अध्यक्ष सेम पावरी और विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा के खिलाफ अवैध धर्मांतरण कराने के खिलाफ मप्र धर्मांतरण क़ानून के अंतर्गत एफ़आइआर दर्ज की जाये।जिस तरह से भाजपा समर्थित संगठनों ने धर्मांतरण की प्रक्रिया अपनायी हैं वह ग़ैर क़ानूनी हैं।वोटों के लिए हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने की साज़िश की जा रहीं हैं।हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया जा रहा हैं।देश का सच्चा हिंदू इस तरह का अवैध धर्मांतरण कभी स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a reply