दीपोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों व स्टाफ ने लिया मतदान का संकल्प
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी इकाई, मतदाता जागरूकता क्लब एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर मतदान का संकल्प लिया। यहां बनाए गए सेल्फी पाइंट पर युवा मतदाताओं ने सेल्फी भी ली। इस अवसर पर डॉ. शशि जोशी, डॉ. प्रदीप लाखरे, डॉ. आयुषी पालीवाल, हर्षित सोनगरा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।