top header advertisement
Home - उज्जैन << दीपक व सजावटी सामान का दिया प्रशिक्षण, प्रदर्शनी लगाई

दीपक व सजावटी सामान का दिया प्रशिक्षण, प्रदर्शनी लगाई


बाल संप्रेषण गृह में बालकों के लिए पांच दिनी विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया। इसमें दीपावली पर काम आने वाले सुसज्जित दीपक, वंदनवार, अन्य सामग्रियां बनाना सिखाया। बाल संप्रेषण गृह में निवासरत बालकों के उन्नयन एवं कौशल विकास के लिए संस्था के बालकों को प्रशिक्षित करने के लिए पांच दिवसीय कलात्मक दीपक, वंदनवार और दीपावली के अन्य सजावटी सामान का प्रशिक्षण दिया गया।

बालकों के बनाए इन दीपकों और सजावटी सामग्रियों की प्रदर्शनी और विक्रय के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय एवं बाल संप्रेक्षण गृह में स्टॉल लगाया गया। यहां पर न्यायाधीश, अधिवक्ता, न्याय विभाग के कर्मचारियों आैर महिला बाल विकास विभाग विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने बालकों की बनाई सामग्रियों को पसंद किया। बालकों की कला को प्रोत्साहन करने के लिए सामान की खरीदी भी की। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा वर्मा, बोर्ड सदस्य लोकेंद्र शर्मा, विनीता कासलीवाल, संप्रेक्षण गृह अधीक्षक ऋषि डोंगरे, रीडर उषा नायक, राहुल चावंड, रईस कुरैशी आदि मौजूद थे।

Leave a reply