महाकाल घाटी से रुद्रसागर क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों को दी जाए अनुमति
हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की महिला स्ट्रीट वेंडर इकाई की बैठक आयोजित की गई। इसमें भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष किशनसिंह शेखावत, महामंत्री मनीष कारपेंटर, वरिष्ठ अभिभाषक शिवचरण शर्मा की मौजूदगी में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इसमें प्रमुख मांग महाकाल घाटी से रुद्रसागर क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों को व्यापार करने की अनुमति दी जाए रही । कार्यक्रम में अनीता कहार, माया जाट, पार्वती नाथ, कौशल्या राव, रामकुमार बाई, जूली बाई, श्यामूबाई कहार, सीमा कहार, पूजा कहार, आरती पांचाल, मधु पांचाल आदि महिला सदस्य मौजूद थीं।
महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड स्ट्रीटवेंडर का सारा सामान जब्त कर उन्हें हटा देते हैं, इस पर रोक लगाए। मंदिरों के पास धार्मिक, सामग्री व साहित्य का व्यापार करने की अनुमति दी जाए। स्ट्रीटवेंडर अधिनियम 2014 का पालन करने के लिए जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार कराकर अधिकारी व स्ट्रीटवेंडर के बीच समन्वय स्थापित करने के आयोजन व प्रयास किए जाएं। टाउन वेडिंग कमेटी के चुनाव समय समय पर कराए जाए, जो कि अभी तक एक भी बार नहीं कराए गए। परंपरागत बाजारों का संरक्षण नगर निगम कर से करवाएं। हॉकर जोन बनाए जाए और जोन के स्थान घोषित किए जाए । कानून का पालन हो सके। पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड की घोषणा 25 सितंबर को की गई है। उसके अनुसार बोर्ड का गठन किया जाए। स्ट्रीटवेंडर के प्रमाण पत्र में जो गलत जानकारी दर्ज की गई है, उन्हें शिविर लगाकर सुधार किया जाए। इससे पथ विक्रेता को योजनाओं का लाभ मिल सके। टाउन वेडिंग कमेटी की ओर से स्ट्रीटवेंडर का शुल्क निर्धारित किया जाए या मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार स्ट्रीटवेंडरों से शुल्क वसूली बंद की जाए।