पेट्रोल बम फेंकने वाला बदमाश छह दिन बाद भी गिरफ्त से दूर
उज्जैन कोयला फाटक मार्ग स्थित शराब दुकान पर सरेआम पेट्रोल बम फेंकने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश विपिन परिहार तो 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्त में आ गया था लेकिन मुख्य आरोपी राहुल पिता गोविंदसिंह नानेरिया फरार है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। छह दिन से पुलिस तलाश कर रही है।
शराब दुकान पर भाव को लेकर हुए विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश विपिन ने राहुल के साथ मिलकर दुकान पर पेट्रोल बम फेंका था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि राहुल सख्याराजे प्रसूति गृह के समीप रहता है, उसके यहां घर पर कई बार दबिश दी जा चुकी है लेकिन मौके पर सिर्फ गर्भवती पत्नी मिली है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। परिचितों के यहां भी दबिश दे चुके हैं, उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।