विधानसभा चुनाव से पहले खरसौदखुर्द व सुनेड़ा में फ्लैग मार्च
गुरुवार को इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिकाप्रसाद यादव की अगुवाई में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 40 सदस्यीय महिला बटालियन व पुलिस बल ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने व लोगों को ज्यादा से ज्यादा नििर्भक होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए थाना क्षेत्र के खरसौदखुर्द व सुनेड़ा गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें सीएपीएफ के अधिकारियों सहित उनि बबलेश, सउनि दिनेश निनामा, अखिलेश शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।