किसानों को खाद से संबधित शिकायत करने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, 24 घंटे की जा सकती हैं शिकायत
उज्जैन- किसानों को अब यूरिया के लिए अगर कोई परेशानी होती हैं। तो उसके लिए निराकरण के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। जिस पर किसान खाद से संबधित शिकायत कर सकते हैं। किसान खाद की कालाबाजारी और खाद के ज्यादा दाम जैसी शिकायत अब 24 घंटे की जा सकेगी।