निर्वाचन टीम ने 3 करोड़ कैश, सोना-चांदी जब्त किए
आचार संहिता लगने के बाद उज्जैन जिले की सात विधान सभा सीट उज्जैन उत्तर, दक्षिण, बड़नगर, तराना, नागदा, घट्टिया, महिदपुर से लगती हुई सीमा पर FST,SST सहित पुलिस की टीम जांच कर रही है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नवम्बर अलग अलग गाड़ियों से चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 56 लाख 90 हजार रुपए का सोना चाँदी शराब और अन्य सामान और केश जब्त किया है।
जिले में लगातार हो रही चेकिंग के बाद बड़ी मात्रा में जांच टीम ने ना सिर्फ केश बल्कि सोना चांदी सहित शराब भी जब्त की है। सातों विधान सभा सीट की FST/SST की टीम ने अब तक केश 1 करोड़ 88 लाख 78 हजार 790 रुपए जब्त किये है। वहीं 3835 लीटर शराब, 29130 किलो महुआ करीब 35 लाख 41हजार का,2 किलो से अधिक का सोना और 10 किलो चाँदी करीब 1 करोड़ 31 लाख 16 हजार के जेवरात, 29000 हजार का फ्री बांटने वाला सामान जैसे साड़ी ,कुकर और लेपटॉप सहित कुल 3 करोड़ 56 लाख 90 हजार का सामान जब्त किया गया है।
इधर सातों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का खर्च का ब्यौरा भी सामने आया है जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी ने 12 लाख से अधिक मोहन यादव तो वहीं उज्जैन उत्तर के बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन ने 11 लाख से अधिक खर्च कर चुके है। प्रत्याशी को 40 लाख रुपए तक खर्च करने की इजाजत है। निर्वाचन से मिले आंकड़े के अनुसार 7 नवम्बर तक सातों सीट के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कुल 7 लाख 25 हजार118 रुपए तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशियों ने कुल 26 लाख 41हजार 275 रुपए और बहुजन समाज पार्टी ने 157500 रुपए खर्च कर चुके है।