विधानसभा चुनाव में संभाग में 1150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी बिजली की व्यवस्था संभालेंगे
उज्जैन- विधानसभा चुनाव में बूथों पर बिजली व्यवस्था के लिए 250 इंजीनियर सहित 900 बिजलीकर्मी की डयूटी लगाई गई। बूथों पर 1150 अधिकारी और कर्मचारी बिजली व्यवस्था संभालेंगे। संभाग के सातों जिलों पर निर्वाचन आयोग के आदेश के पालन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बूथों पर बिजली व्यवस्था कर रही हैं। जिन बूथों पर स्थाई कनेक्शन नहीं है, वहां बिजली के अस्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस लिए अस्थाई कनेक्शन भी किए जा रहे हैं।