top header advertisement
Home - उज्जैन << अगहन मास में भी भगवान महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी

अगहन मास में भी भगवान महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी


श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादौ मास के बाद अब कार्तिक अगहन मास में भी भगवान महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा को दर्शन देने आएंगे। इस बार चार सवारी निकलेगी। वहीं एक सवारी आधी रात को हरिहर मिलन की होगी। बाबा महाकाल की पहली सवारी 20 नवंबर को शाम चार बजे मंदिर से प्रारंभ होगी।

वहीं, हरि हर मिलन की सवारी रात 11 बजे से निकलेगी। इसी तरह चार सवारी महाकाल मंदिर से शुरु होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पूजन पश्चात सवारी का मार्ग रामानुजकोट के बजाया शिप्रा के किनारे से छोटी रपट के पास से होते हुए गणगौर दरवाजा से निकलकर नगर प्रवेश करेगी।

आधी रात में होगी हरि से हर की भेंट -
इस बार 25 नवंबर को वैकुंठ चतुर्दशी पर रात 11 बजे हरि हर भेंट की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। कहा जाता है कि भगवान महाकाल श्री हरि को सृष्टि का भार सौंपने के लिए गोपाल मंदिर तक जाते है। यहां पर हरि और हर का मिलन मध्यरात्रि 12 बजे होगा। गोपाल मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद देर रात को भगवान महाकाल की सवारी पुन: महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी।

इस दिन निकलेगी कार्तिक अगहन मास की सवारी -
• पहली सवारी 20 नवंबर कार्तिक मास..
• हरि हर मिलन की सवारी 25 नवंबर को रात्रि में..
• दूसरी सवारी 27 नवंबर कार्तिक मास..
• तीसरी सवारी 4 दिसंबर अगहन मास..
• चौथी सवारी 11 दिसंबर अगहन मास..

Leave a reply