400 बूथों पर बिजली के स्थाई कनेक्शन नहीं,अस्थाई देना पड़े
विधानसभा चुनाव में 250 इंजीनियर सहित 900 बिजलीकर्मी बूथों की बिजली व्यवस्था संभालेंगे। संभाग के सातों जिलों पर निर्वाचन आयोग के आदेश के पालन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बूथों पर बिजली व्यवस्था कर रही है। जिन बूथों पर स्थाई कनेक्शन नहीं है, वहां बिजली के अस्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
संभाग के आठ हजार बूथों पर बिजली व्यवस्था में करीब 1150 अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया संभाग के करीब 400 बूथों पर बिजली के स्थाई कनेक्शन नहीं थे, वहां अस्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे है। सभी बूथों की बिजली व्यवस्था को लेकर मौका मुआयना कर लिया गया है। कुछ स्थानों पर अस्थाई कनेक्शन को लेकर पर पोल, तार, केबल आदि का इंतजाम किया गया है।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा उज्जैन जिले में 250 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी लगेंगे। इसके अलावा रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर में कुल 700 कर्मचारी लगेंगे, जो बिजली की आपूर्ति व्यवस्था करेंगे। बूथों के अलावा निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल, निर्वाचन सामग्री जमा करने के स्थान, मतगणना के स्थान पर भी आयोग के आदेशानुसार सभी तैयारी समय पर करने के निर्देश दिए गए है। संभाग के सभी सातों अधीक्षण यंत्री अपने जिले के नोडल अधिकारी के रूप में निर्वाचन आयोग से संबंधित कार्यों को पूर्ण करा रहे हैं।