top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 दिन में सुधार नहीं किया तो होगी कार्रवाई

10 दिन में सुधार नहीं किया तो होगी कार्रवाई


चरक अस्पताल के बेसमेंट में वाहन पार्किंग का संचालन ठीक से नहीं होने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही चेताया है कि 10 दिन में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो कार्रवाई होगी।

ठेका कंपनी को जारी नोटिस में सिविल सर्जन ने लिखा है कि वाहन पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण करने पर पाया गया है कि अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। ठेकाकर्मी अस्पताल में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, कर्मचारी यूनिफार्म नहीं पहन रहे हैं।

अनुबंध की शर्त क्रमांक-17 के तहत वाहन स्टैंड पर बड़े अक्षरों में पार्किंग शुल्क की सूची भी नहीं लगाई गई है। वाहन स्टैंड पर आए दिन वाहन चोरी की वारदातें हो रही है। यानी ठेका कर्मी वाहनों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। वाहनों को ठीक से देखरेख में नहीं रखना कदाचरण की श्रेणी में आता है।

पार्किंग में बाहरी वाहन लंबे समय से रखे हुए हैं, जिन्हें मासिक आधार पर भाड़े पर खड़ा रखवाया जा रहा है। वाहन पार्किंग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अस्पताल के आसपास में चाय-नाश्ता व अंडे के ठेलों को जगह उपलब्ध करवाई जा रही है, जो कि अवैधानिक है। अत: फर्म को स्पष्ट रूप से आदेशित किया जाता है कि ठेके की शर्तों का पालन किया जाए।

नोटिस मिलने के 10 दिन के अंदर कार्य की गुणवत्ता को बेहतर किया जाए, नहीं तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नोटिस का जवाब लिखित में कार्यालय को प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थि​ति में होने वाली एकतरफा वैधानिक कार्रवाई के लिए स्वयं फर्म जिम्मेदार होगी।

चरक अस्पताल की वाहन पार्किंग में अनियमितताओं को लेकर भास्कर ने 8 नवंबर को खबर का प्रकाशन किया था। जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए ठेका कंपनी को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। जिसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।

Leave a reply