कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन 08 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने
अधिकारियों के साथ इन्दौर रोड स्थित इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विधानसभावार मतदान केन्द्रों
को आवंटित मशीनों की पेयरिंग करने के बाद कमिशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद
उन्होंने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रों के गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण का
निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि हाल ही में इंजीनियरिंग कॉलेज
में कमिशनिंग के कार्य के अलावा मतदान ड्यूटी में लगे सभी मतदान दलों का प्रशिक्षण और
मतदानकर्मियों के द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 16 नवम्बर को
मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रात: 6 बजे से वितरण का कार्य किया
जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
एमएस कवचे, अपर कलेक्टर श्री संदीप सोनी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र उज्जैन उत्तर एवं उज्जैन दक्षिण
के मतदान दलकर्मियों के द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण कर सम्बन्धित को
दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षकगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक
महाविद्यालय और शासकीय स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर भवन विक्रम विश्वविद्यालय
में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर
ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दिये गये प्रशिक्षण में ईवीएम की युनिट, ईवीएम को कनेक्ट/डिसकनेक्ट
करने, मॉकपोल के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाही,
निर्वाचन की प्रक्रिया के पश्चात ईवीएम को बन्द करने आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को
जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्सों के द्वारा अवगत कराया कि मतदान अधिकारी
क्रमांक-2 अमिट स्याही के प्रभारी, मतदाता रजिस्टर क्रमांक-17क के प्रभारी, मतदाता पर्ची जारी
करना और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 के कार्य कंट्रोल युनिट के प्रभारी, अमिट स्याही की जांच
करना, मतदाता पर्ची प्राप्त कर बैलेट जारी करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वास्तविक मतदान से 90 मिनिट पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया
प्रारम्भ होगी। यह प्रक्रिया दो या अधिक मतदान एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई मतदान
अभिकर्ता उपस्थित न हो, तब 15 मिनिट इंतजार कर आरओ को सूचित कर विधिवत मॉकपोल
प्रारम्भ किया जायेगा। बीयू एवं वीवीपेट वास्तविक वोटिंग कंपार्टमेंट में रखकर बीयू को वीवीपेट के
दांयी ओर रखकर मॉकपोल करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। बीयू, वीवीपेट एवं सीयू को केबल से
जोड़ना तथा वीवीपेट के पेपर लॉक बटन आदि की प्रक्रिया से अवगत कराया।