top header advertisement
Home - उज्जैन << रहवासी संघ का विरोध

रहवासी संघ का विरोध


हरिफाटक महाकाल योजना रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को यूडीए की कार्रवाई के विरोध में मोर्चा खोल दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता लेकर आरोप लगाए कि यूडीए ने हरिफाटक के 34 मकानों की लीज विधि विरुद्ध मनमाने तरीके से की है। निरस्तीकरण के जो सूचना पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे गए, उनमें भी आवंटी के नाम ही गलत लिखे गए। कुछ नोटिस में तो नाम तक गलत लिखे गए तो किसी के पिता का नाम गलत लिखा गया।

रहवासी परवेज खान ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1984 में प्लाॅट लिया था, जिस पर मकान का निर्माण कर रह रहे हैं। यूडीए आरटीआई में भी जानकारी नहीं दे रहा है। द्वेषतापूर्वक कार्रवाई की जा रही है। जिसे लेकर रहवासियों ने विरोध दर्ज करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों को सूचना पत्र नोटिस रजिस्टर्ड डाक से मिल गए हैं। कई लोगों तक नोटिस ही नहीं पहुंचे हैं। लीजधारियों ने नोटिस लेने से इनकार नहीं किया है। रहवासियों की मौजूदगी में यूडीए के कर्मचारियों द्वारा पंचनामे तक नहीं बनाए हैं। यूडीए ने लीज शर्तों का उल्लंघन किए जाने के मामले में करीब 34 प्रॉपर्टी की लीज व आवंटन निरस्त कर दिया है और अब पुन: प्रवेश की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply