महाकालेश्वर मंदिर के चांदी का गर्भगृह चमकाने दिल्ली से आए,,
दिल्ली के रहने वाले सुशील शर्मा व उनकी टीम मंदिर में गर्भगृह की चांदी चमकाने का पूरा काम नि:शुल्क करते हैं। उनकी यह अनूठी सेवा का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है। जब भी मंदिर में कोई त्यौहार होता है तो समिति शर्मा को दिल्ली से यहां बुलवाती है। शर्मा भी बाबा महाकाल के परम भक्त है। संदेशा मिलते ही वे उज्जैन पहुंच जाते हैं और अपनी सेवा में जुट जाते हैं। शर्मा ने बताया कि दिल्ली में उनका अपना व्यापार है लेकिन भगवान महाकाल की सेवा के लिए वे सदा तत्पर रहते हैं। साल में कई बार समिति उन्हें इस कार्य के लिए बुलाती है। विशेषकर श्रावण मास, शिवरात्रि और दीपावली के दौरान। अभी मंदिर में दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई है। रविवार से गर्भगृह में चांदी की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। चूंकि अभी पहले से ही गर्भगृह में आम प्रवेश बंद है तो काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी। नहीं तो यदि गर्भगृह में प्रवेश चालू रहता है तो उन्हें समिति से कहकर प्रवेश बंद कराना पड़ता है। क्योंकि सफाई के दौरान पूरा गर्भगृह खाली चाहिए होता है। सुशील शर्मा के साथ उनकी टीम के