top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में हुई दरिंदगी की घटना में 42 दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश

उज्जैन में हुई दरिंदगी की घटना में 42 दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश



सतना निवासी बालिका से उज्जैन में हुई दरिंदगी की घटना में 42 दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश कर दिया। दरिंदे ऑटो ड्राइवर के खिलाफ 300 पेज की ठोस चालान डायरी पुलिस ने तैयारी की है, जिसमें डीएनए सेंपल से लेकर कई तकनीकी सबूत भी शामिल है। 10 दिन बाद केस में सुनवाई भी हो जाएगी।
शुरू सतना से ट्रेन में सवार होकर उज्जैन आ गई बालिका से 25 सितंबर की अलसुबह ऑटो ड्राइवर भरत सोनी ने हरिफाटक के समीप दाउदखेड़ी क्षेत्र वाहन से ले जाकर दुष्कर्म किया था। महाकाल थाना पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट समेत कैमरा रिकॉर्डिंग व इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के साथ 300 पेज की चालान डायरी स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में प्रस्तुत की है। इसमें इस सप्ताह में चार्ज लग जाएगा व 10 दिन बाद प्रकरण में कोर्ट द्वारा सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि चालान पेश हो गया है व जल्द सुनवाई होगी। शेष | पेज 5 पर
गवाहों में चश्मदीद शामिल जिसने ऑटो में बैठाते देखा था।
दरिंदगी की घटना में खुद बच्ची के बयान सबसे अहम है। इसके अलावा आरोपी का जो डीएनए सेंपल लिया था व वह भी मैच हो गया है। प्रकरण में 70 लोग गवाह है। इनमें बच्ची व उसके परिजन, सतना की जैतवारा थाना पुलिस समेत महाकाल थाना पुलिस, सबसे पहले सूचना देने वाला सूचनाकर्ता, ऑटो में बच्ची को हाटकेश्वर तक छोड़ने वाला एक अन्य ड्राइवर, जीवाजीगंज थाना क्षेत्र निवासी चश्मदीद मजदूर, जिसने माल गोदाम रोड से बच्ची को दरिंदे द्वारा ऑटो में बैठाते देखा था। उसके अलावा जिला अस्पताल के डॉक्टर की पैनल, एफएसएल टीम के कोर्ट में गवाही होगी।

Leave a reply