विधानसभावार द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ रेण्डमाईजेशन कर मशीनों को मतदान केन्द्र आवंटित किये
उज्जैन 07 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत निर्वाचन प्रेक्षक, सम्बन्धित
विधानसभा क्षेत्रों के आरओ एवं अधिकारियों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की
उपस्थिति में प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में विधानसभावार द्वितीय बीयू,
सीयू एवं वीवीपेट का रेण्डमाईजेशन किया गया। विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या अनुसार
बीयू, सीयू, वीवीपेट मशीनों को मतदान केन्द्र आवंटित किये गये। शेष मशीनों को रिजर्व के रूप में
उपयोग हेतु चिन्हित किया गया। द्वितीय रेण्डमाईजेशन करने के उपरांत मशीनों का मतदान केन्द्रवार
फायनलाईज्ड किया गया। पूर्व में प्रथम रेण्डमाईजेशन 16 अक्टूबर को किया गया था। रेण्डमाईजेशन
के दौरान नागदा-खाचरौद के प्रेक्षक डॉ.आर.राजेश कुमार, महिदपुर की प्रेक्षक श्रीमती कुमुद सहाय,
तराना एवं घट्टिया के प्रेक्षक श्री पुनीत गोयल, बड़नगर के प्रेक्षक श्री जे.मंजूनाथ, जिला पंचायत
सीईओ श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों
के आरओ एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
रेण्डमाईजेशन के बाद शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय इन्दौर रोड पर प्रेक्षकों, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी, सम्बन्धित विधानसभा के आरओ एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारीगणों की
उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गये, जहां पर मतदान केन्द्रवार आवंटित मशीनों की पेयरिंग करके
उनके बाद कमिशनिंग का कार्य प्रारम्भ हुआ।