top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 नवम्बर को प्रशिक्षण के बाद 962 मतदानकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया

6 नवम्बर को प्रशिक्षण के बाद 962 मतदानकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया


उज्जैन 07 नवम्बर। गत दिवस सोमवार 6 नवम्बर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान
अधिकारी 1, 2, 3 का प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण 9 नवंबर तक चलेगा। यह सभी मतदानकर्मी 17
नवंबर को मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होगे अतः चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण
स्थल पर बने फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कर रहे हैं।
प्रशिक्षण में सम्मिलित 2016 में से 6 नवम्बर को प्रशिक्षण उपरांत 962 मतदानकर्मियों ने
अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदानकर्मियो का 12 से 4 बजे तक प्रशिक्षण हुआ,
जबकि शाम 4 से 6 तक पोस्टल बैलेट से वोटिंग हुआ। यह प्रक्रिया 9 नवंबर तक होगी। पोस्टल
बैलेट के नोडल अधिकारी एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया की जो कर्मी वोट नहीं कर पाए वे 1
से 3 के मध्य अपने विधानसभा के केंद्र पर आकर वोट कर सकेंगे, जबकि प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने
वाले प्रशिक्षणार्थी शाम 4 से 6 बजे तक वोट करेंगे एवं 12 से 4 बजे तक प्रशिक्षण लेंगे। कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री एमएस कवचे एवं सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी के साथ सभी केंद्रों एवं फैसिलिटेशन
सेंटर का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के
ऑडिटोरियम में, विज्ञान महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग कालेज में हो रहा है। इन तीनों
प्रशिक्षण स्थल पर उज्जैन उत्तर एवं उज्जैन दक्षिण के फैसिलिटेशन सेंटर बनाए हैं जबकि वाग्देवी
भवन में नागदा खाचरोद, महिदपुर, घटिया, बडनगर, तराना के फैसिलिटेशन केंद्र बनाए गए हैं, जहां
मतदानकर्मी वोटिंग कर रहे हैं।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की इसी दौरान 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पहली बार
80+ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता को घर जाकर वोटिंग भी कराई जा रही है। चिन्हांकित 1807
वोटरों में से 629 की वोटिंग 6 नवम्बर को सभी विधानसभा में कराई गई।

Leave a reply