पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति ने सुब्रमण्यम स्वामी से की मुलाकात - मप्र के मंदिरों व पुजारियों की समस्याओं पर की चर्चा
उज्जैन। श्री पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के संरक्षक नरहरी प्रपन्न एवं अध्यक्ष मंगल भारती के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के विभिन्न संगठनों के पुजारियों ने कानूनविद, विराट हिंदुस्तान संगम के अध्यक्ष, भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी से मध्यप्रदेश में पुजारियों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर मुलाकात की।
विगत जून माह की 3 तारीख को आयोजित हुए धर्म संस्थापनाचार्य सुघोष कार्यक्रम में डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने इंदौर के रविन्द्र नाट्यगृह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मंदिरों के सरकारीकरण को समाप्त करने की अपील की थी एवं नहीं करने पर न्यायालय जाने की बात बोली थी। इस क्रम में डॉ. स्वामी ने 13 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय 2021 का हवाला देकर मध्यप्रदेश के राजस्व रिकार्ड से कलेक्टर प्रबंधक हटाने का सुझाव दिया था। किंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं होने के कारण पुजारी प्रतिनिधियों को इस विषय में न्यायालय जाने हेतु आश्वस्त किया। पुजारी प्रतिनिधि मंडल में तीर्थ पुरोहित संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनीष उपाध्याय, पुजारी सेवा समिति के अध्यक्ष नवीन नगर, केसरिया हिंदू सनातन कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र भारती, पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता हेमंत वैष्णव, कृष्ण दास बैरागी, पूरन दास, द्वारकादास, भेरू गिरि, दिनेश बैरागी, दिलीप वैष्णव, रामकृष्ण दास, प्रभु दास आदि उपस्थित थे।