चुनाव में कर्मचारी व्यस्त, फिर भी विक्रम विश्वविद्यालय ने छात्रा को घंटेभर में दी डिग्री
उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अमूमन हर विभाग के कर्मचारी व्यस्त है। विक्रम विश्वविद्यालय भी इससे अछूता नहीं है। बावजूद, सोमवार को विश्वविद्यालय ने घंटेभर में एक छात्रा को उसकी डिग्री उपलब्ध करा दी। कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय, कुलसचिव प्रज्ज्वल खरे ने अपने हाथ से ये डिग्री छात्रा को दी। छात्रा का नाम पलक सोनी है। पलक ने बताया कि सांख्यिकी विषय में एमएससी वर्ष 2012 में रतलाम के महाविद्यालय से उत्तीर्ण की थी, परडिग्री की आवश्यकता ना पड़ने पर विश्वविद्यालय से ली नहीं।कुछ दिन पहले बैंक की परीक्षा में चयन हुआ और डिग्री की आवश्यकता पड़ी। इसके चलते तुरंत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंची। कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक और डिग्री विभाग के कर्मचारियों की सहायता से घंटेभर में डिग्री मिल गई। मालूम हो कि इसके पहले भी कुलपति के प्रयास से विशेष परिस्थितियों में विद्यार्थियों को कुछ घंटों में डिग्री उपलब्ध कराई गई है।