राम मंदिर निर्माण का आमंत्रण घर-घर पीले चावल देकर
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद भगवान रामलला की प्रतिमाएं विराजित होगी। 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य आयोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जाएगा। मंगलवार को अयोध्या से पीले चावल का कलश उज्जैन पहुंचा है। कलश का पूजन कर सबसे पहले महाकाल मंदिर लेकर जाएंगे। इसके बाद आमंत्रण पत्र के साथ घर-घर पीले चावल वितरित किए जाएंगे।
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लाला मंदिर के गर्भगृह में विराजित होंगे। करोड़ों हिंदूओं की के आस्था का केंद्र श्री राम के मंदिर निर्माण के बाद 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्रतिमाएं गर्भगृह में विराजित होगी। इसके पहले मंगलवार को अयोध्या से पीले चावल का कलश लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा और विभाग धर्माचार्य मुकेश खंडेलवाल ट्रेन से उज्जैन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कलश का पूजन कर स्वागत किया और अगवानी की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 45 प्रांत के प्रमुख अयोध्या पहुंचे थे। वहां भगवान श्री राम के दर्शन कर एक कलश लेकर आएं है। इस कलश में पीले चावल है। श्री राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजित होगें। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देगें और आवाहन करेंगे कि 22 जनवरी को हिंदू सनातनी परिवार इस दिन को महापर्व के रूप में अपने घरों में मनाएं और भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आंए।