फ्रीगंज में कार का कांच फोड़कर 50 हजार रुपए चोरी
उज्जैन शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत तंबाकू बाजार में सोमवार रात बदमाशों ने भरे बाजार में कार का कांच फोड़कर कार में रखे 50 हज़ार रुपयों से भरा बैग चोरी कर ले गए। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच कर रही है।
आगर मालवा के सराफा बाजार निवासी मोहित पिता मोहन सोलंकी अपने तीन दोस्तों के साथ उज्जैन में खरीदारी करने आए थे। रात को शहर के तंबाकू बाजार स्थित सुपर कलर लेब के पास अपनी कार क्रमांक MP09,ZQ,9499 खड़ी कर तीनों दोस्त चाट खाने चले गए। लगभग आधा घंटे बाद लौटे तो कार का कांच फूटा हुआ था और 50 हज़ार रुपयों से भरा बैग गायब था। जबकि कार की सीट पर रखा लगभग 1 लाख रुपए का लैपटॉप सुरक्षित रखा हुआ था। मोहित ने आसपास जानकारी ली और माधव नगर थाना पुलिस को सूचित किया। पूरे मामले में अब पुलिस सीसीटीवी व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच में जुटी हुई है।