मतदान कर्मियों ने ट्रेनिंग के बाद किया मतदान
उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों का अलग-अलग स्थानों पर मास्टर ट्रेनर्सों के द्वारा प्रशिक्षण 6 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के बाद 4 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान दलों के कर्मियों ने डाक मतपत्र से विधिवत मतदान किया। यह प्रशिक्षण 9 नवम्बर तक दिया जायेगा। वंही डाक मतपत्र 16 नवम्बर तक डाले जा सकेंगे।
मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे मास्टर ट्रेनर डॉ विजय सुखवानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरणों में है। 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चार दिन तक चलने वाली ट्रेनिंग देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज,पॉलिटेक्निक कॉलेज ,माधव साइंस कॉलेज में चल रही है यहाँ करीब 9 हजार कर्मचारी मतदान करवाने की ट्रेनिंग ले रहे है। इसी तरह पॉलीटेक्निक कॉलेज में तराना, खाचरौद एवं महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह माधव साइंस कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़नगर एवं घट्टिया के मतदानकर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत शाम 4 बजे से 6 बजे तक मतदानकर्मियों ने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का उपयोग किया। रोजाना करीब 2000 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जो की साथ ही में अपना अपना मतदान भी कर रहे है। इनके अलावा जो कर्मचारी छूट जाएंगे वो 16 नवम्बर तक एक सेंटर पर जाकर मतदान कर सकेंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की इसी दौरान 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पहली बार 80+ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता को घर जाकर वोटिंग भी कराई जा रही है। चिन्हांकित 1807 वोटरों में से 629 की वोटिंग 6 नवम्बर को सभी विधानसभा में कराई गई।