top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम मतदाताओं को अजमेर ले जाने के प्लान पर शिकायत

मुस्लिम मतदाताओं को अजमेर ले जाने के प्लान पर शिकायत


उज्जैन 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों को दो दिन के लिए अजमेर शरीफ ले जाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डलते ही कांग्रेस ने इसे वोट डालने से वंचित रखने की साजिश बताते हुए शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग को की है, जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने जांच भी शुरू कर दी है।

27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट मंजूर दाऊद नामक शख्स ने डाली थी। पोस्ट में लिखा कि चलो अज़मेर, चलो अज़मेर मात्र 51 रु में। पोस्टर में अज़मेर जाने की तारीख का जिक्र वोटिंग की तारीख 17 नवम्बर से ठीक एक दिन पहले का था, जिसके तहत 16 नवम्बर को उज्जैन से निकलकर 17 को अजमेर पहुंचना था। उसी शाम को अजमेर से 18 नवम्बर को उज्जैन आना था। पोस्ट डलते ही उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी और उनके समर्थकों ने इस पोस्ट पर आपत्ति लेते हुए इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग को कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी के पति राजेश त्रिवेदी ने बताया कि ये सब साजिश बीजेपी के मुस्लिम नेता ने रची। वे चाहते है की ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम वोटर वोट नहीं डाल पाए। इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग में की है। राजेश त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि उज्जैन उत्तर में करीब 18 प्रतिशत मुस्लिम समाज का वोटर है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगो के वोट काटने की साजिश रची जा रही थी। इस पर हमने एक शिकायत वकील के माध्यम से चुनाव आयोग में की है। इधर शिकायत होते ही आयोग ने मंजूर को जवाब देने को कहा है।

दो दिन के लिए चलो अजमेर -

मंजूर अहमद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें लिखा था चलो अजमेर दो दिन के लिए सिर्फ 51 रुपए। यह पोस्ट कई जगह वायरल हुई जिसको लेकर कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। बात कांग्रेस नेताओं तक पहुंची तो इस पर बवाल मच गया और शिकायत चुनाव आयोग तक हो गई।

अजमेर जाने का प्लान केंसल करना पड़ा-

मंजूर अहमद सिद्दीकी ने अपने उपर लगे आरोपों पर कहा कि में और मेरे परिवार के 40 लोग अजमेर जा रहे थे, हर बार दिवाली की छुट्टी होने के कारण हम जाते है। ये पहली बार नहीं है बीते तीन वर्षो से हम जा रहे है, सोशल मीडिया पर इसलिए डाला क्युकी जिसको भी स्वागत करना है वो कर सके। इसको राजनैतिक स्टंट बना लिया, क्या मुस्लिम समाज बीजेपी को वोट नहीं देता क्या,अब जाने का प्लान पूरी तरह से केंसल कर दिया है।

Leave a reply