top header advertisement
Home - उज्जैन << तराना में राहगीर को चौपहिया वाहन ने टक्कर मारी, राहगीर घायल

तराना में राहगीर को चौपहिया वाहन ने टक्कर मारी, राहगीर घायल


उज्जैन- उज्जैन जिले की तराना तहसील में चार पहिया वाहन तूफान क्रमांक एमपी 13 जेड ई 1197 ने एक चलते राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। और घायल हो गया। दुर्घटना में राहगीर को चोट आई हैं। राहगीर को टक्कर मारते हुए। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया हैं। सीसीटीवी में वाहन चालक राहगीर को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा हैं। पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

Leave a reply